दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police: दयालपुर की ATS टीम ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद - Delhi News

उत्तर पूर्वी जिले के थाना दयालपुर एमटीएस की संयुक्त टीम ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ एक मामले को सुलझाने का दावा किया है.

ATS टीम ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
ATS टीम ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उत्तर पूर्वी जिले के थाना दयालपुर की एटीएस की टीम ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने, चादी के आभूषण और नकदी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस इनकी गिरफ्तारी के साथ थाना दयालपुर में एक चोरी का मामला भी सुलझा लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन शातिरों को पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस का कहना है कि इसी साल 13 मई को थाना दयालपुर के अंतर्गत बृजपुरी निवासी मनोज कुमार के यहां इन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. जिस समय चोरी की घटना हुई थी उस समय घर का ताला बंद था. शिकायतकर्ता मनोज कुमार किसी काम में घर से बाहर गए हुए थे.

ये भी पढ़ें:नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने सुलझाया लूट का मामला, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद:पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी करते हुए इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से चोरी किए गए सोने का हार, एक सोने का टीका, एक महिला की हाथ की अंगूठी, एक महिला का कमरबंद, एक लेडीज हाफ तगड़ी, 1 जोड़ी पायल, एक जोड़ा हथफूल, 8 चूड़ियां चांदी की एक एलीईडी टीवी और 7000 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:नोएडा में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details