दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर की तरफ से लगाई जा रही है काढ़े की छबील - Rajeshwaranand Maharaj

श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर की तरफ से काढ़े की छबील लगाई जा रही है. मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि सावधानियां और बचाव के साथ कोरोना को हराया जा सकता है.

for corona reservation decoction distributed in sri rajmata jhandewala temple
काढ़े की छबील

By

Published : Jun 10, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेस्ट गोरख पार्क में स्थित श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर की तरफ से काढ़े की छबील लगाई जा रही है. काढ़े को कोरोना से लड़ने के लिए लाभकारी बताया जा रहा है.

मंदिर की तरफ से लगाई जा रही है काढ़े की छबील

श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि कुछ सावधानियां और बचाव के साथ कोरोना को हराया जा सकता है. राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि अपने क्षेत्र में जगह-जगह छबील लगाकर लोगों को काढ़ा पिलाने का काम कर रहे हैं, ताकि इस महामारी में अपना योगदान दे सकें.

राजेश्वरानंद महाराज लोगों को काढ़े के विषय में जानकारी भी देते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाता है. राजेश्वरानंद महाराज ने लोगों को जागरूक किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details