नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 55 साल के एक बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की. आरोप है कि पीड़ित की बहू ने उन पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. इससे भयभीत होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस को एक महिला ने कॉल कर बताया कि उसके ससुर ने मिट्टी के तेल डालकर आग लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया है. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मदद से बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि 55 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह अपनी पत्नी और 4 बेटे के साथ हर्ष विहार इलाके में रहते हैं. उन्होंने 33 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था और उसके ऊपर तीन मंजिला इमारत बनाई थी. उनके बेटे कृष्ण पाल ने घर बनाने के लिए 7.5 लाख रुपये योगदान दिया. लेकिन अब कृष्ण पाल और उनकी पत्नी भारती अपना पैसा वापस चाहते हैं या संपत्ति में आधा हिस्सा चाहते हैं. पिछले 6 महीनों से इस मामले को लेकर घर में विवाद चल रहा था.