नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री हो गई है. इन डाक कांवड़ पर दर्जन भर शिवभक्त कांवड़िये मौजूद रहे.
डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री 'पुलिस वाले करते थे परेशान'
बता दें कि पिछले साल तक हरिद्वार के रास्ते जाने वाली इन डीजे वाली डाक कांवड़ों को पुलिस वाले परेशान करते थे, लेकिन इस बार हिदायत के बाद किसी ने भी इन्हें नहीं रोका.
संख्या में हुआ इजाफा
तेज आवाज वाली डीजे लगी डाक कांवड़ और उस पर सवार शिवभक्त कांवड़िये पूरी तरह से शिव की भक्ति में मग्न दिखाई दे रहे थे. हालांकि दिल्ली के रोड पर इस तरह के डीजे वाली डांक कांवड़ को पहले भी कभी नहीं रोका जाता था, लेकिन इस बार यूपी सरकार की छूट के बाद इस साल डीजे वाली डाक कांवड़ की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.
तिरंगे से दिखाई देशभक्ति
पिछले साल की तरह इस साल भी शिव भक्ति में डूबे इन कांवड़ियों के वाहनों पर मौजूद देश की शान तिरंगा कहीं न कहीं इन कांवड़ियों के देशभक्ति संदेश को भी आगे पहुंचा रहा था. शायद ही ऐसा कोई कांवड़ वाला वाहन था, जिस पर तिरंगा न लहरा रहा हो.