दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट कमल विहार में सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

दिल्ली के थाना करावल नगर अंतर्गत वेस्ट कमल विहार में सिलेंडर फट गया. बड़ा सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा खाना बनाते समय हुआ. इससे इलाके में दहशत फैल गई. सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई. cylinder blast in kamal vihar area, 4 people severely injured in incident

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:40 PM IST

सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत वेस्ट कमल विहार गली नंबर 3 के मकान नंबर 317 में शाम करीब 7 बजे उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब खाना बनाते समय अचानक से सिलेंडर फट गया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एंबुलेंस वालों पर आरोप: हादसे के बाद मोहल्ले वालों ने एंबुलेंस और फायरब्रिगेड वालों पर आरोप लगाया है. मोहल्ले वालों का कहना है कि कई बार फोन करने के बावजूद एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची. मोहल्ले वालों ने घायल लोगों को ई रिक्शा में अस्पताल में भर्ती कराया. उत्तर पूर्वी जिला शाहदरा की पुलिस हादसे के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

कैसे हुआ हादसा: पड़ोसियों के अनुसार, राधे श्याम थाना करावल नगर के अंतर्गत बेस्ट कमल विहार गली नंबर 3 के मकान नंबर 317 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह सिलेंडर सप्लाई का काम करते हैं. शाम के समय उनके परिवार के लोग रसोई में खाना बना रहे थे और अचानक से सिलेंडर फट गया, जिसमें राधेश्याम की 10 वर्षीय बेटी, दो बेटे और उनके पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पड़ोसियों के अनुसार घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई बार एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय पर नहीं आई.

इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा नाराजगी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार बड़ा सिलेंडर कैसे फटा. मकान की छत भी उड़ गई है और जगह-जगह सामान बिखरा हुआ है. लोगों का कहना है कि घटना बेहद ही गंभीर है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में 7 साल से बंद पड़े जर्जर मकान में विस्फोट, पटाखे की वजह से हुए विस्फोट में गिरा मकान का एक कमरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details