नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना के नेहरू विहार इलाके में दोपहर के वक्त उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में सिलेंडर फटने की जबर्दस्त आवाज सुनाई दी. जानकारी के मुताबिक जब लोग अपने घरों में रामनवमी मना रहे थे, उसी दौरान नेहरू विहार की गली नंबर 8 के मकान नंबर 413 के अंदर एक धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर लोग मकान के पास पहुंचे तो देखा कि वहां सिलेंडर फटा हुआ है. लोगों ने तुरंत दिल्ली पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी. फायर की दो गाड़ी, एंबुलेंस और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं, आसपास रहनेवालों ने बताया कि जिस मकान में सिलेंडर फटा है, उस मकान में रह रहे किराएदार चार दिन पहले अपने गांव गए हुए हैं. दोपहर के वक्त जब इस बंद पड़े मकान के अंदर ब्लास्ट हुआ, तो लोग चौंक पड़े. सभी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए और इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को दी गई. मकान के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इस कारण मकान में लगी टाइल भी रोड तक बिखरी पड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Violence in Howrah : हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग