नई दिल्ली: सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ड्राइवर की मदद लेना महंगा पड़ा. ड्राइवर ने इसका फ़ायदा उठा कर वॉइस प्रिंसिपल को चार लाख, 44 हजार 630 रुपये का चूना लगा दिया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी ड्राइवर को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लाल कुआं निवासी संदेश चौधरी उर्फ सनी चौधरी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि बाबरपुर में रहने वाले एक सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने शिकायत दर्ज कराई थी की मार्च से जून 2023 के बीच 18 ट्रांजैक्शन में उनके खाते से 44630 रुपये अवैध तरीके से निकाल लिए गए.
Delhi Crime: अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किसी की मदद लेते हैं तो हो जाएं सावधान!
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को ठगने के मामले में उनके भूतपूर्व ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से कई महंगे सामान बरामद किए गए हैं.
Published : Oct 1, 2023, 5:28 PM IST
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: लोन दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार
इस शिकायत पर जांच शुरू की गई. जांच के लिए साइबर थाने के एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जाँच में सामने आया कि शिकायतकर्ता अक्सर ऑनलाइन लेनदेन और अन्य ऑनलाइन सम्बंधित कार्यों के लिए अपने ड्राइवर संदेश चौधरी उर्फ़ सनी की मदद लेते थे. इस मौके का फायदा उठाते हुए उसने चोरी-छिपे शिकायतकर्ता का एटीएम नंबर हासिल कर लिया. लेकिन कुछ समय से उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण, उसे जून के अंत में नौकरी से निकाल दिया गया था.
बैंक डिटेल खंगालने पर पता चला कि जालसाज ने फ्लिपकार्ट से 14 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, एक वॉशिंग मशीन, ब्लूटूथ स्पीकर और एक 'वुडन टीवी यूनिट' सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए उस राशि का इस्तेमाल किया था. फ्लिपकार्ट पर दिए गए मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी की मदद से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर संदेश चौधरी की पहचान कर उसे गाजियाबाद के लाल कुआं से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ओटीपी प्राप्त करने के लिए किसी बहाने से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन लेता था और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए आइटम्स के सफल भुगतान के बाद, लेनदेन से संबंधित सभी एसएमएस को हटा दिया करता था. उसकी निशानदेही पर उसके मकान से कई महंगे सामान (मोबाइल फोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी, टीवी यूनिट आदि सहित) बरामद किए गए. अन्य मामलों/शिकायतों में भी उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें