नई दिल्ली:राजधानी में बढ़ते तापमान के साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के शोरूम पर लोग खरीदारी के लिए दिखाई देने लगे हैं. हालांकि, अभी एसी व कूलर की बिक्री ने रफ्तार नहीं पकड़ी है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम जाफराबाद मेन रोड पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों का जायजा लेने पहुंची. टीम ने वहां जाकर दुकानदारों से मौजूदा स्थिति का हाल जाना.
जाफराबाद मार्केट में एसी व कूलर की दुकानों पर कम ग्राहक दुकानदारों को हो रही परेशानी
दुकानदारों का मानना है कि भले ही सरकार ने लॉकडाउन 4 में कुछ ढील दी हो, लेकिन कोरोना के खौफ से ग्राहक फिलहाल घरों से बाहर खरीदारी के लिए नहीं निकल रहे हैं. दुकानदार चिलचिलाती गर्मी के बावजूद आज भी ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं. हालात यह है कि दिनभर दुकान में रहने के बावजूद इक्का दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों के सामने जीवन यापन की दिक्कतें आने लगी हैं.
ऑड-ईवन के तहत दुकानें खुली
सीलमपुर से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बीच मौजूद इस मार्केट में कहने को 250 दुकानें मौजूद हैं, लेकिन सरकारी दिशा निर्देशों के मुताबिक यहां ऑड-ईवन के हिसाब से ही दुकानें खुल रही हैं. और जो खुल रही हैं वहां दुकानदार दिनभर ग्राहकों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
दंगों का कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन
यह मार्केट उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद से उभर ही नहीं पाई है. दंगों के चलते कर्फ्यू लगा. जिसकी वजह से यह मार्केट पूरी तरह से बंद रही. अभी दुकानें खुलनी शुरू ही हुई थीं कि महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू और फिर लंबा लॉकडाउन लागू कर दिया. लगातार चलते लॉकडाउन ने मानों यहां के कारोबारियों की कमर पूरी तरह से तोड़कर रख दी है.
डर अभी भी बरकरार
लॉकडाउन में ढील देने के बाद कुछ बाजार खोल दिये गए, लेकिन ग्राहकों में आज भी कोरोना का खौफ बरकरार है. हद तो यह है कि लोग बेहद जरूरी काम के लिए भी भी मुश्किल से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ग्राहकों का यह भी मानना था कि ढील दी गई है, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं समझना चाहिए कि वायरस खत्म हो गया है.
भीषण गर्मी में कूलर मार्केट ठंडी
मौजूदा दिनों में राजधानी दिल्ली में भीषण और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का प्रकोप है. यहां तक कि दिल्ली समेत चार राज्यों में आने वाले कुछ समय के लिए रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है, उसके बावजूद जाफराबाद की यह कूलर मार्केट पूरी तरह से ठंडी पड़ी हुई है.