नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को दिल्ली की 100 प्रतिष्ठित महिला उद्यमियों से मुलाकात की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि ये 100 महिला उद्यमी अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोलने में विशेषज्ञ हैं. सीटीआई ने उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी भाषा के अनुवाद के लिए व्यापारियों से संवाद करने और मदद करने के लिए नियुक्त किया है.
सीटीआई की ओर से वे 8 से 10 सितंबर तक दुकानदारों और व्यापारियों को भाषाओं के अनुवाद के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करेंगी. ये महिला उद्यमी दिल्ली के बाजारों से भली-भांति परिचित हैं. चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि उन्होंने यह सूची भारत के विदेश मंत्री को भी संवाद करने के लिए भेजी है. सीटीआई ने 8-10 सितंबर के लिए 100 महिला उद्यमियों को तैयार किया है. ये महिला उद्यमी अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन आदि में बहुत अच्छी हैं. ये महिला उद्यमी प्रसिद्ध व्यवसायी महिलाएं हैं, जो मेकअप आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनर, प्रभावशाली व्यक्ति, ब्लॉगर, सैलून मालिक, बुटीक मालिक आदि हैं.