नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाजार मार्केट में दीपावली की खरीदारी के (Crowd gathered in Delhi Sadar Bazar) लिए हजारों लोग आ रहे हैं. वीकेंड के दिनों में यहां आने वाले लोगों की संख्या लाखों में है. बीते दो साल कोरोना महामारी से राहत के बाद दिल्ली के बाजार पूरी तरह गुलजार हो गए हैं.
सदर बाजार मार्केट में हर त्योहार पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. इस साल दीपावली को लेकर भी मार्केट में हर तरफ ग्राहकों की भीड़ जमा हुई है. बीते दो साल के बाद स्थानीय दुकानदार भी ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आए हैं. मार्केट में भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस व मार्केट के गार्ड भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं.
दिल्ली के सदर बाजार मार्केट में उमड़ी भीड़ ये भी पढ़ें:बवाना जेजे कॉलोनी में सार्वजनिक शौचालय प्रशासन की अनदेखी का शिकार
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बताया कि सदर बाजार मार्केट आधुनिक और सस्ते सामान के लिए जाना जाता है. देश में कोई भी नया फैशन आता है तो वह सबसे पहले सदर बाजार मार्केट में ही मिलता है. बीते दो साल कोरोना महामारी के चलते यहां के दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन 2022 के इस दीपावली में जिस तरह से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, इस से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं. एसोसिएशन ने कहा कि हमने दो दिन पहले मार्केट की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस से बात की थी. दिल्ली पुलिस ने अब और ज्यादा चाक चौबंद इंतजाम किये हैं, जिससे यहां के दुकानदारों के साथ-साथ आम जनता भी सुरक्षित महसूस कर रही है.
दिल्ली के सदर बाजार मार्केट में उमड़ी भीड़ ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप