दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिलाओं के अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, गुलाब देकर किया सम्मानित - दिल्ली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की खबर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. क्राइम कंट्रोल एंड सोशल डेवलपमेंट एनजीओ की तरफ से प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया.

Crime control and social development in Delhi honored women
महिला दिवस

By

Published : Mar 10, 2021, 10:56 AM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया. क्राइम कंट्रोल एंड सोशल डेवलपमेंट एनजीओ की तरफ से प्रोग्राम किया आयोजित गया. महिलाओं को कहना राजधानी दिल्ली में महिलाएं नहीं है सुरक्षित महिला सशक्तीकरण के बारे में दिए गए सुझाव खुद का रोजगार स्थापित करने के दिए गए संदेश

क्राइम कंट्रोल एंड सोशल डेवलपमेंट एनजीओ ने महिलाओं को सम्मानित किया

राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही. महिलाओं और बेटियों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में क्राइम कंट्रोल एंड सोशल डेवलपमेंट एनजीओ की तरफ से महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में महिलाओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया गया. साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया. महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सुझाव दिए गए कि महिला से अपना रोजगार कैसे स्थापित कर सकती हैं .

ये भी पढ़ें:नारी तू नारायणी: पहले खुद बनी स्वावलंबी, फिर महिलाओं को दिया रोजगार

क्राइम कंट्रोल एंड सोशल डेवलपमेंट एनजीओ की अध्यक्ष कविता ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम में आईं सभी महिलाओं को जागरूक किया गया. उनके अधिकारों के प्रति गहराई से समझाया भी गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करने के भी संदेश दिए गए कि महिलाएं कैसे अपनी सुरक्षा खुद करें . खुद अपने पैरों पर खड़ी हो जाएं, खुद का रोजगार करें . महिलाओं को रोजगार देने के लिए सेंटर खोलने की बात भी कही गई. इस मौके पर महिलाओं ने भी अपने विचार भी व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें:-महाशिवरात्रि: सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेने दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे DM और SSP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details