दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और FIR, लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जुड़े एक और मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. गोली लगने से घायल अजय गोस्वामी के बयान पर दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उसने कहा है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां पत्थर और बम चल रहे थे.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:14 PM IST

Tahir Hussain's problems increased, crime branch will issue look out notice
ताहिर हुसैन की बढ़ी मुश्किलें, लुक आउट नोटिस जारी करेगा क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ताहिर हुसैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए उसके पासपोर्ट डीटेल्स खंगाले जा रहे हैं.

ताहिर हुसैन की बढ़ी मुश्किलें, लुक आउट नोटिस जारी करेगा क्राइम ब्रांच
कॉल डिटेल्स से मिले कुछ अहम सुरागदिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन 2 नंबरों का इस्तेमाल करता था और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन दोनों नंबरों के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हिंसा के समय ताहिर हुसैन किन लोगों के संपर्क में था.

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस उसके लोकेशन की भी जांच कर रही है ताकि यह साबित किया जा सके कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन चांद बाग इलाके में ही मौजूद था.



दर्ज हुई दूसरी एफआईआर
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जुड़े एक और मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. गोली लगने से घायल अजय गोस्वामी के बयान पर दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उसने कहा है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां पत्थर और बम चल रहे थे.



24 तारीख को किए थे लगभग डेढ़ सौ कॉल
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी ताहिर हुसैन ने 24 फरवरी को लगभग 150 फोन कॉल किए हैं. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कॉल किसे किए गए थे. ताहिर हुसैन के भूमिगत होने से पहले उसकी आखिरी लोकेशन भी दिल्ली में ही मिली है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details