नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार रियासत अली को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को रियासत अली की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया.
न्यायिक हिरासत में रियासत अली का पिता
पिछले 8 मार्च को कोर्ट ने रियासत अली को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने रियासत अली के पिता लियाकत अली को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. दोनों को दिल्ली पुलिस ने 7 मार्च को गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि वे ताहिर हुसैन के छत से पत्थर और पेट्रोल बम फेंक रहे थे.
पुलिस हिरासत में ताहिर हुसैन
इसके पहले कोर्ट ने पिछले 6 फरवरी को ताहिर हुसैन को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. ताहिर हुसैन को आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.