दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी चौहान बांगर उपचुनाव की काउंटिंग - उत्तर पूर्वी दिल्ली उपचुनाव वोटों की गिनती

सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में हुए उपचुनाव के लिए शास्त्री पार्क स्थित सर्वोदय स्कूल में आज वोटों की गिनती होनी है. इसके लिए स्कूल के आसपास सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को चौहान बांगर वार्ड के निगम पार्षद के लिए वोट डाले गए हैं. माना जा रहा है कि आज दोपहर तक परिणाम सामने आ जाएंगे.

Counting of Chauhan Bangar by-election in Delhi will be under tight security
मतगणना केंद्र

By

Published : Mar 3, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर में हुए उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती के लिए शास्त्री पार्क डीडीए पार्क के सामने स्थित GBSS स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है.मतदान केंद्र में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बल को भी मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है.स्कूल के बाहर के क्षेत्र के इर्द-गिर्द लोहे की चादरों का घेरा बनाया गया है. जहां काउंटिंग एजेंट और निर्वाचन अधिकारियों की गाड़ियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके एंट्रेंस पर ही सुरक्षा कर्मियों का बंकर बनाया गया है.
साथ ही एक ऊंचा टावर भी निगरानी के लिए बनाया है ताकि वहां तैनात सुरक्षा कर्मी दूर तक निगरानी कर सकें.

चौहान बांगर सीट के लिए शास्त्री पार्क स्थित GBSS सर्वोदय स्कूल में मतगणना स्थल बनाया गया है.
राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
मतगणना स्थल के अंदर जहां काउंटिंग एजेंट होंगे वहीं बाहर राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.समझ जा रहा है कि काउंटिंग सेंटर के बाहर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए इनके लिए बाहर सुरक्षा कर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनावः इंतजार की घड़ियां समाप्त, आज मतगणना

चौहान बांगर सीट से आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक हाजी इशराक खान और कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद के पुत्र चौधरी जुबैर अहमद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.वोटिंग वाले दिन हुई गड़बड़ी के बाद कांग्रेसी नेत्री की तरफ से सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे में पुलिस अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच किसी तरह की कोई झड़प होने पाए.

ये भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री केजरीवाल को हत्या की धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details