नई दिल्लीः इस बार भी शब-ए-बारात त्योहार पर कोरोना का साया है. दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के बाद लोगों में भय की स्थिति है. यही कारण है कि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने घर पर रहकर ही त्योहार मनाने की अपील की. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कोरोना के खतरे से बचाने के लिए मस्जिदों में नहीं आने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः-लोग मस्जिद में इकट्ठा नहीं हो, शब-ए-बारात की इबादत घर पर करें: डॉ. मुफ्ती
साथ ही घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क के इस्तेमाल की भी नसीहत दी. दिल्ली के विकास नगर की कादरिया जिलानी मस्जिद के इमाम ने लोगों से अपील की कि सरकार के गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि घर पर रहकर ही अल्लाह की इबादत करें.