दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: छात्रसंघ चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में NSUI की बनी समन्वय कमेटी - दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस की स्टूडेंट यूनियन NSUI ने शुक्रवार शाम छात्रसंघ चुनाव के लिए समन्वय समिति की घोषणा कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 8:32 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. आइसा और ABVP के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद NSUI ने शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समन्वय कमेटी के सदस्यों की घोषणा की है. इसमें पूर्व छात्र नेता अनिल भारद्वाज, नीरज बसौया, कमलकांत शर्मा, अमित मलिक व जयकरण चौधरी को सदस्य बनाया गया है.

इस दौरान लवली ने कहा कि दिल्ली के सभी 280 ब्लाकों में छात्र संघ चुनाव के लिए बैठकें होंगी. सभी चारों उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बनाने व महिला सुरक्षा व हॉस्टल जैसे मुद्दों पर पूर्व में एबीवीपी पूरी तरह विफल रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए उनके बारे में

उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने कभी भी दिल्ली में छात्र हितों के लिए काम नहीं किया है. दिल्ली में एक भी नया कॉलेज या विश्वविद्यालय नहीं बनाया गया. इसके लिए राज्य व केन्द्र दोनों सरकारें जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यू-स्पेशल बसें तो नदारद है, यहां तक की गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत भी कोई कॉलेज नहीं बनाया. जबकि, कांग्रेस शासन में 5 नए विश्वविद्यालय बनाए गए थे.

मीटिंग में अखिल भारतीय एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, मंगतराम सिंघल, किरण वालिया, दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, पूर्व विधायक जय किशन, सुरेन्द्र कुमार, भीष्म शर्मा, वीर सिंह धींगान के अलावा अमृता धवन सहित सभी छात्र नेता भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः DUSU Election 2023: आइसा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, जानें इनके चारों प्रत्याशियों के बारे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details