नई दिल्ली:राजधानी में लॉकडाउन लगे होने के कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीलमपुर के ब्रह्मपुरी मैन रोड पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को फल और मास्क वितरित करके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कुछ यूं मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के कार्यालय पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मपुरी मैन रोड पर जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को फल और समोसे दिए. साथ ही महामारी से बचाव के लिए अहम भूमिका निभाने वाले मास्क भी वितरित किए.
राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस कार्यकर्ता जहां कोरोना से बचने के लिए मास्क बांट रहे थे. वहीं खुद बिना मास्क के दिखे. वहीं कई ने मास्क लगा तो रखा था लेकिन वो मुंह के नीचे था. इसके अलावा फल वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. कार्यकर्ता एक दूसरे से सटकर खड़े हुए थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- जामिया के छह विद्यार्थी पीएम रिसर्च फेलोशिप के लिए चयनित
सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए DPCC डेलीगेट सैय्यद नासिर जावेद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के लिए को कुछ भी किया, उस भुलाया नहीं जा सकता. इतने साल बीतने के बाद भी राजीव गांधी हर किसी के दिल में बसे हैं.
उनके जाने से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं का सकता है. वहीं केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोविड काल में महामारी को काबू करने और दिल्ली वालों की जान की रक्षा करने में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं.