नई दिल्ली: दिल्ली में पांच सीटों पर निकाय चुनावों के लिए रविवार को वोट डाले गए थे. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड 41 ई में भी उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. जहां आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के बीच दिन भर कई बार नोकझोक हुई थी. लेकिन शाम होते-होते कांग्रेस कार्यकर्ता ने AAP विधायक अब्दुल रहमान पर अभद्रता और उनको पीटने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
उपचुनाव के दिन चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि विधायक ने अपनी पत्नी आसमा रहमान और अपने समर्थकों के साथ आकर उनके साथ मारपीट की. जिससे उनको गंभीर चोट भी आई हैं.
कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी करने का आरोप
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से कोई भी कार्यकर्ता मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया. लेकिन इसी को लेकर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा है कि उनके ऊपर यह गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. जबकि बुशरा अंसारी नाम की एक महिला लगातार सुबह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी कर रही थी और वोट डालने आ रहे लोगों को कांग्रेस पार्टी के लिए वोट डालने का दबाव बना रही थी.
विधायक अब्दुल रहमान ने खुद पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि चौधरी मतीन क्योंकि आजतक भद्दी ही राजनीति करते आए हैं. उनके राजनीतिक स्तर की गिरावट की इंतेहा आखिर कहां तक है और कितना गिरेंगे.
पुलिस कर रही जांच
अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत के सवाल पर अब्दुल रहमान ने कहा कि जिसके साथ कुछ हो जाए, शिकायत तो उसे करनी चाहिए. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि उनके खिलाफ की गई शिकायत की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, CCTV फुटेज पुलिस ने ले ली है. उन्होंने कहा कि अगर मैं इसमें दोषी हूं, तो मेरे उपर कार्रवाई होनी चाहिए और अगर मैं दोषी नहीं हूं,तो कार्रवाई झूठी शिकायत देने वाले और कराने वाले के खिलाफ होनी चाहिए.
विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि मुझपर चौधरी मतीन और उनके बेटे ने यह आरोप लगवाए हैं. क्योंकि उनको लग रहा है कि उनकी फिर से शिकस्त होने जा रही है. वह इलेक्शन हार रहे हैं, इसलिए मुझपर इल्जाम लगवा रहे हैं. विधायक अब्दुल रहमान ने पुलिस से मांग करते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराए जाने की मांग की है.