दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शास्त्री पार्क इलाके में गरीबों को बांटे खाने के पैकेट

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बेहद सादगी के साथ जरूरतमंद लोगों को खाने का वितरण करके मनाया. सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले शास्त्री इलाके में पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के नेतृत्व में राजीव शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.

गरीबों को बांटे खाने के पैकेट
गरीबों को बांटे खाने के पैकेट

By

Published : May 22, 2021, 12:26 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: महामारी कोरोना काल और लॉक डाउन के चलते कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बेहद सादगी के साथ जरूरतमंद लोगों को खाने का वितरण करके मनाया. सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले शास्त्री इलाके में पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के नेतृत्व में राजीव शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.

शास्त्री पार्क इलाके में किया गया खाने का वितरण
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले शास्त्री पार्क इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाने का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद, चौहान बांगर वार्ड से निगम पार्षद चौधरी जुबैर अहमद, राजीव शर्मा, नासिर जावेद, अजय शर्मा, समेत बहुत से कांग्रेसी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटा खाना

इस मौके पर चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किए जिन्हें किसी भी हाल में भुलाया नहीं जा सकता. आधुनिक भारत में टेक्नॉलाजी को देश में लाने वाले राजीव गांधी ही थे. महामारी के प्रकोप की वजह से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया जा सकता, लेकिन जन सरोकार के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-दिव्यांगों के लिए बनेंगे वैक्सीनेशन केंद्र, दिल्ली सरकार ने दिए आदेश

शास्त्री पार्क इलाके में पूर्व निगम प्रत्याशी राजीव शर्मा ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए. चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि कोविड से निबटने में केंद्र की मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. अस्पतालों के हालात किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं, अब वैक्सीन के नाम पर केंद्र और दिल्ली सरकार आपस में झगड़ कर रहे हैं.

इस मौके पर चौधरी जुबैर अहमद न कहा कि दिल्ली सरकार लोगों की सहायता के नाम पर जो कुछ कर रही है. वह सबके सामने है. लॉकडाउन की वजह से आज लोगों के काम धंधे ख़तम हो चुके हैं और लोगों के खाने तक के पैसे नहीं हैं. दिल्ली सरकार कोविड से निबटने के नाम पर असफल रही. वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल की बात करने वाली दिल्ली सरकार ने शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल को रैफर अस्पताल बनाकर रख दिया यहां सुविधाओं के आभाव में सिर्फ मरीज को एक से दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!


इस मौके पर राजीव शर्मा ने कहा कि देश में कम्प्यूटर हो या फिर मोबाइल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को तकनीक को भारत लाने का श्रेय जाता है.आज लोग परेशान हैं बीमारी और लॉकडाउन की वजह से पुण्यतिथि के मौके पर कोई कार्यक्रम करने के बजाय गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने का वितरण किया गया है. भूखे को खाना खिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details