नई दिल्ली: आपत्तिजनक बयान देने वाले डासना के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को लेकर कांग्रेसी निगम पार्षद चौधरी जुबैर ने जाफराबाद थाने में शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की है. चौधरी जुबैर ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब सिर्फ मुसलमानों के नहीं बल्कि पूरी इंसानियत और पूरी कायनात के लिए हैं. जिस भाषा का इस्तेमाल महंत यति नरसिंहानंद ने किया है वह इंसानियत के खिलाफ है. लिहाजा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ शिकायत
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओखला और चांदनी महल थानों के बाद उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद थाने में कांग्रेसी पार्षद चौधरी जुबैर ने लिखित शिकायत देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस में शिकायत देने के बाद मीडिया से बात करते हुए चौ. जुबैर ने कहा कि महंत ने जो बयान दिया है वह इंसानियत के खिलाफ है.
जाफराबाद थाने में पार्षद ने दर्ज कराई शिकायत
पार्षद ने कहा, जो अपमानजनक शब्द कहे गए हैं, उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने जाफराबाद थाने आया था, जो भाषा उस इंसान ने इस्तेमाल की है वह इंसानियत के खिलाफ है. पैगंबर मोहम्मद साहब सिर्फ मुसलमानों के नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं. उसके लिए माफी शब्द काफी नहीं है. माफी से काम चलेगा नहीं, उसको सजा मिलनी चाहिए. हमें संविधान पर यकीन है. कानून पर यकीन है, सरकार उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे और उसको कड़ी सजा दे ताकि कोई दूसरा ऐसी हिमाकत न कर सके.