दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: शिकायतकर्ता ने ही रची थी सीलमपुर इलाके में लूट की साजिश, चार साथियों के साथ गिरफ्तार

सीलमपुर थाना पुलिस और एटीएस की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हथियारों के बल पर हुई 10 लाख 80 हजार की लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 11:02 AM IST

सीलमपुर इलाके में हथियारों के बल पर लूट मामले का खुलासा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हथियारों के बल पर हुई 10 लाख 80 हजार की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटपाट के इस मामले में शिकायतकर्ता को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 लाख 2 हजार कैश, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे लूटपाट की साजिश को अंजाम दिया था. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने रविवार सुबह बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी उरूज ,जाहिद ,अनसब, जाफराबाद निवासी अकबर और मौजपुर निवासी जुबेर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: दुकानदार पर हथौड़े से वार कर लूटे 16 लाख, पुराने एम्प्लॉई ने रची थी लूट की साजिश

डीसीपी ने बताया कि बुधवार देर रात सीलमपुर थाना पुलिस को 10 लाख 80 हजार लूट की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता उरूज ने बताया कि उसके मामा का मेटल सीट का कारोबार है, वह मामा के साथ काम करता है. रात तकरीबन 12:30 बजे वह 10 लाख 80 हजार रुपये किसी ग्राहक को देने जा रहा था. तभी दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर रुपयों से भरा पैकेट लूट लिया और फरार हो गए. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए सीलमपुर थाना पुलिस के साथ ही एटीएस को भी लगाया गया. टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जिससे लूटपाट को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की पहचान हो पाई टीम में अकबर और जुबेर को गिरफ्तार कर लिया.

अकबर और जुबेर ने पूछताछ में बताया कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड शिकायतकर्ता उरूज है. इस खुलासे के बाद पुलिस उरूज को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि अपने चचेरे भाई जैद के साथ भारी मात्रा में नकदी की डिलीवरी के बारे में जानकारी साझा की और दोनों ने डकैती की योजना बनाई. आरोपी जैद को भी पकड़ लिया गया, जिसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और आगे एक अन्य व्यक्ति के बारे में खुलासा किया, जिसका नाम अनसब है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश, क्राइम ब्रांच ने तीन को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details