दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जग प्रवेश अस्पताल के रूम में निकला कोबरा सांप, दहशत में मरीज और स्टाफ - जग प्रवेश अस्पताल के रूम में निकला कोबरा सांप

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में ब्लैक कोबरा निकलने से अस्पताल स्टाफ और मरीज दहशत में हैं. हालांकि सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया है. लेकिन इसके बाद भी लोग में खौफ है कि इसके अलावा भी वहां और सांप हो सकते हैं.

cobra
कोबरा

By

Published : Sep 8, 2021, 11:52 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में इन दिनों ब्लैक कोबरा सांप दिखाई देने से यहां के स्टाफ के साथ ही मरीजों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि लोगों की शिकायत के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने वन्य जीव विभाग की टीम की मदद से कोबरा को पकड़ लिया है. उसके बाद भी अस्पताल के स्टाफ और मरीजों में दहशत बनी हुई है.

अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि कोबरा अपने बच्चों के साथ अस्पताल के भूतल पर मौजूद स्टोर में घुसा था. कोबरा को पकड़ लिए जाने के बाद अभी उसके बच्चों के अंदर ही कहीं छुपे होने का अंदेशा है. इसी दौरान किसी ने इस कोबरा का वीडियो बना लिया. देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल होने लगी. फिलहाल कोबरा के पकड़े जाने के बाद स्टाफ ने कुछ हद तक राहत की सांस तो ली है. पर डर अभी भी बना हुआ है.

जग प्रवेश अस्पताल के रूम में निकला कोबरा.

ये भी पढ़ें: अंकित गुर्जर हत्याकांड में तिहाड़ जेल के और स्टाफ पर गिर सकती है गाज, DIG की जांच रिपोर्ट

वहीं अस्पताल में मौजूद लोग खासतौर से स्टाफ का कहना है कि कई बार ऐसे खतरनाक जानवर अस्पताल में घुस जाते हैं और स्टाफ के साथ मरीजों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. फिलहाल कोबरा भले ही पकड़ लिया गया है लेकिन उसके बच्चों का खौफ अभी भी लोगों में है. लोगों का कहना है कि कई सांप अभी भी अस्पताल के स्टोर में छुपे हो सकते हैं जो कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. मरीजों में और स्टाफ में सांप को लेकर अभी भी डर बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details