दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं ने की प्रत्याशी हाजी इशराक को जीत दिलाने की अपील - चौहान बांगर वार्ड केजरीवाल रोड शो

सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में मुख्यमंत्री केजरीवाल के रोड शो के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया. कार्यकर्ताओं और 'आप' नेताओं ने प्रत्याशी हाजी इशराक को साथ लेकर लोगों से मतदान की अपील की.

cm kejriwal roadshow in chauhan bangar ward
हाजी इशराक को जीत दिलाने की अपील

By

Published : Feb 26, 2021, 7:24 AM IST

नई दिल्लीःमुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में रोड शो कर स्थानीय जनता से 'आप' प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भारी तादाद में 'आप' कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. यहां सैकड़ों कार्यकर्ता 'आप' नेता बब्बू मलिक के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए और पार्टी के पक्ष में नारे लगाए.

हाजी इशराक को जीत दिलाने की अपील

यह भी पढ़ेंः-CM अरविंद केजरीवाल ने कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी में किया रोड शो, मांगे वोट

इस मौके पर ईटीवी भारत ने 'आप' कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान 'आप' के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में हाजी इशराक के जीतने के दावे किए. वहीं रोड शो में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए 'आप' नेता दुर्गेश पाठक अन्य नेताओं के साथ लगातार नजर बनाए हुए थे. वहीं 'आप' के कार्यकर्ता हाजी इशराक की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.

यह भी पढ़ेंः-चौहान बांगर में केजरीवाल ने किया रोड शो, कांग्रेस पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details