दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन: मोहल्ला क्लिनिकों पर लगे हैं CM और हेल्थ मिनिस्टर के पोस्टर - दिल्ली चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में आचार सहिंता के बावजूद अभी भी मोहल्ला क्लिनिकों पर सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री के बड़े-बड़े फोटों लगे हुए हैं. मोहल्ला क्लिनिकों पर लगे ये पोस्टर आचार संहिता का उलंघन हैं.

Delhi election
आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Jan 12, 2020, 7:19 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली में आचार सहिंता लागू हो चुकी है. आचार सहिंता के बावजूद उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में अभी भी मोहल्ला क्लिनिकों पर सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री के बड़े-बड़े फोटों लगे हुए हैं, जोकि दिल्ली वालों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की सजगता को दर्शाते हैं.

आचार संहिता का उल्लंघन

आचार संहिता का उल्लंघन
आचार संहिता लागू होने के बावजूद दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक पर लगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के आदमकद पोस्टर चुनाव आयोग को मुंह चिढ़ाते हुए आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं.

प्रशासन को नहीं नजर आ रहे पोस्टर
हैरत की बात तो ये है कि मोहल्ला क्लिनिक पर लगे ये बड़े-बड़े सीएम की तस्वीर वाले पोस्टर ना तो चुनाव आयोग को और ना ही निगम कर्मचारियों को भी दिखाई दे रहे हैं. जिसका नतीजा ये है कि ये मोहल्ला क्लिनिक स्थानीय लोगों को अपना संदेश देते दिखाई दे रहे हैं.

चुनाव के कारण लागू है आचार सहिंता
विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. आचार संहिता लागू होते ही ऐसे तमाम बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हर जगह से हटा लिए जाते हैं जो या तो दिल्ली सरकार की किसी उपलब्धि या फिर किसी पार्टी विशेष की तरफ से किसी तरह का कोई संदेश दे रहे हों.

जिला प्रशासन निगम की लेता है मदद
बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटाने के लिए जिला प्रशासन निगम की मदद लेता है ताकि समय रहते इन्हें हटाया जा सके और आचार संहिता का उलंघन भी रोकता है. खुद जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह की गाइडलाइन थी कि निर्धारित समय सीमा में सरकारी बिल्डिंग और निजी इमारतों से इन बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को हटा लिया जाए.

लोकसभा चुनावों के समय भी ढंकी गई थी तस्वीरें
लोकसभा चुनाव के दौरान मोहल्ला क्लिनिकों पर छपी इन तस्वीरों को ढक दिया गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद लगी आचार संहिता के बावजूद कई मोहल्ला क्लिनिकों पर ये पोस्टर दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details