दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनसंवाद कार्यक्रम में रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंचे CM केजरीवाल

दिल्ली के रोहताश नगर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल जनता के सवालों के जवाब दिए बल्कि उन्हें आश्वासन दिया कि अगर जनता उनके साथ है तो वो इसी तरह जनता के काम करते रहेंगे.

CM arvind Kejriwal report card
CM केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Dec 30, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहताश नगर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने बीते 5 सालों में अपनी सरकार के किये कामों का रिपोर्टकार्ड लेकर जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जनता से सीधा संवाद किया.

रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंचे CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा देखा गया है कि नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, उसके बाद नजर नहीं आते,लेकिन हम अपने कामों का लेखा जोखा लेकर जनता के सामने हैं. केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही यहां मौजूद लोगों के हाथों में सरकार का रिपोर्ट कार्ड था, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया गया था.

'बीजेपी बताए वह भी पूरा कर देंगे'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तो अपने कामों के साथ जनता के सामने मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने सुना है कि बीजेपी वाले उनकी सरकार के खिलाफ आरोपपत्र लेकर आये हैं, बीजेपी वाले बताएं उन्हें भी घोषणापत्र में शामिल कर लेंगे और अगले 5 सालों में वह भी पूरा कर देंगे.

'डीटीसी बसों में 13 हजार मार्शल तैनात'
महिला सुरक्षा के एक सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार समाज और दिल्ली पुलिस को इसके लिए मिलकर काम करने होंगे. उन्होंने अपराधमुक्त दिल्ली के लिए 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, इतने ही और लगाने की तैयारी है. महिलाओं के लिए बसों में फ्री सफर के साथ ही डीटीसी बसों में 13 हजार मार्शल तैनात किये गए हैं. दिल्ली के डार्क स्पॉट पर दो लाख नई स्ट्रीट लाइट्स लगने का काम शुरू हो गया है.

'पॉल्यूशन कम करने को करेंगे और काम'
दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी कोशिश की है, लेकिन अभी सिर्फ 25 फीसदी ही पॉल्यूशन कम कर सके हैं, अभी इसके लिए और काम करने होंगे. एक समय ऐसा था जब घंटों बिजली जाती थी, और जनरेटर चला करते थे,लेकिन अब 24 घंटे बिजली की सप्लाई है,जिसकी वजह से जनरेटरों का काम खत्म हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details