नई दिल्ली:दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपये की फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है. गिरफ्तार महिला ड्रग पेडलर नशे की आदी है और उस पर सिविल लाइन थाने में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात में साजिश रचने का मामला दर्ज है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि उत्तरी जिले में नशाखोरी सप्लाई चेन को तोड़ने की कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में किरण नाम की महिला ड्रग पेडलिंग (नशे) का कारोबार करती है. पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने मजनू टीला इलाके से किरण (40) को पांच लाख की फाइन क्वालिटी की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में ड्रग पेडलर महिला ने बताया कि वह किसी अछु नाम के शख्स से हेरोइन खरीद कर लाती है, जो भजनपुरा इलाके में रहता है. हेरोइन को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर 300 प्रति पैकेट बेचती थी.