दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव को लेकर गरमाया माहौल - चौहान बांगर वार्ड

एमसीडी के उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर ने इलाके की दुर्दशा को लेकर आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया.

Congress Public Relations Campaign
कांग्रेस का जन संपर्क अभियान

By

Published : Feb 15, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर जन संपर्क अभियान कर रहे हैं. जीत के प्रति आश्वस्त जुबैर अहमद ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने इलाके की दुर्दशा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ही लोगों को इन परेशानियों से निजात दिला सकती है.

चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव

गरमाया है चुनावी माहौल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में एमसीडी के होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. जनसंपर्क के दौरान डीपीसीसी डेलीगेट नासिर जावेद ने कहा कि पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के प्रति लोगों के प्यार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इलाके के लोग उनके बेटे और उम्मीदवार जुबैर अहमद को भी दुआएं देकर चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं. नदीम शेख ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार को स्थानीय लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. इलाके में पूर्व निगम पार्षद ने कोई काम नहीं कराया. इस वजह से वार्ड पूरी तरह से गंदगी से पटा पड़ा है. जगह-जगह कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं. हालत यह है कि कोई इसकी शिकायत भी नहीं कर पाता है.

ये भी पढ़ेंःरिंकू शर्मा मामले में AAP का सवाल: भारत में नहीं तो कहां लगेगा जय श्रीराम का नारा

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details