नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान गोकलपुरी इलाके में हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में अदालत के समक्ष क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. दोनों की हत्या के बाद उनके शव नाले में फेंक दिए गए थे. इनमें से एक हत्या में 11 जबकि दूसरी हत्या में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
नाले में बरामद हुए थे शव
जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान जोहरीपुर के भागीरथी विहार में काफी हिंसा हुई थी. 27 फरवरी की सुबह नाले से 3 शव और शाम के समय एक शव बरामद हुआ था. इसे लेकर 4 एफआईआर दर्ज की गई थी.
मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी को सौंपी गई. छानबीन के दौरान पता चला कि हिंसा के दौरान एक व्हाट्सएप ग्रुप 25 फरवरी की रात बनाया गया था. इसमें 125 सदस्य थे. इनमें से दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की. पता चला कि इस ग्रुप के कुछ सदस्य केवल चैटिंग कर रहे थे जबकि कुछ हिंसा में शामिल थे.
दो भाइयों की हत्या में 20 आरोपी गिरफ्तार