दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: गोकुलपुरी में दो भाइयों की हत्या मामले में 20 पर आरोपपत्र - brothers murder

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान जोहरीपुर के भागीरथी विहार में काफी हिंसा हुई थी. 27 फरवरी की सुबह नाले से 3 शव और शाम के समय एक शव बरामद हुआ था. इसे लेकर 4 एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी को सौंपी गई.

murder in north east Delhi riot
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा

By

Published : Jun 4, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान गोकलपुरी इलाके में हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में अदालत के समक्ष क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. दोनों की हत्या के बाद उनके शव नाले में फेंक दिए गए थे. इनमें से एक हत्या में 11 जबकि दूसरी हत्या में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

20 लोगों पर आरोपपत्र दाखिल

नाले में बरामद हुए थे शव


जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान जोहरीपुर के भागीरथी विहार में काफी हिंसा हुई थी. 27 फरवरी की सुबह नाले से 3 शव और शाम के समय एक शव बरामद हुआ था. इसे लेकर 4 एफआईआर दर्ज की गई थी.

मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी को सौंपी गई. छानबीन के दौरान पता चला कि हिंसा के दौरान एक व्हाट्सएप ग्रुप 25 फरवरी की रात बनाया गया था. इसमें 125 सदस्य थे. इनमें से दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की. पता चला कि इस ग्रुप के कुछ सदस्य केवल चैटिंग कर रहे थे जबकि कुछ हिंसा में शामिल थे.



दो भाइयों की हत्या में 20 आरोपी गिरफ्तार

आगे छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मारे गए हाशिम अली और आमिर अली सगे भाई थे. दोनों यहां से अपने घर जा रहे थे. उसी समय उपद्रवियों ने दोनों की हत्या कर दी और उनके शव को नाले में फेंक दिया था.

हाशिम अली की हत्या के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं आमिर अली की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आमिर अली का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. 25 फरवरी की रात उनकी हत्या की गई थी. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद है.


अदालत में आरोपपत्र दाखिल

इन दोनों हत्याकांड को लेकर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. अदालत को बताया गया है कि 23 फरवरी को आमिर अली और उसका भाई हाशिम अपने मामा के घर गए थे.

25 फरवरी को लौटते समय दोनों बाइक लेकर अपने घर की गली के बाहर पहुंचे और अपने भाई शेरुद्दीन को बाहर बुलाया. लेकिन वो जब बाहर आया तो दोनों भाई वहां नहीं मिले. उपद्रवी उन्हें वहां से उठाकर ले गए और उनकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details