नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में 25 फरवरी को जिस घर में शहनाई बजनी थी. वहां पड़ोसी छत से जमकर पेट्रोल बम और पत्थर बरसे. जिसके बाद मजबूरन लड़की की शादी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से करनी पड़ी.
भाग कर बचाई जान
ये पूरा मामला चांद बाग इलाके का है. ईटीवी भारत से बात करते हुए रिश्तेदारों ने बताया कि 25 फरवरी को उनके घर की लड़की की शादी होनी थी और सभी तैयारियां पूरी हो गई थी. पूरा घर रिश्तेदारों से भरा पड़ा था. तभी 24 फरवरी को पड़ोसी मकान जो वार्ड पार्षद ताहिर हुसैन का बताया जा रहा है. वहां से अचानक पेट्रोल बम और पत्थर चलने लगे. शादी में आए रिश्तेदार किसी तरह जान बचाकर भागने लगे और पूरा माहौल भयावह हो गया.