दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हैप्पीनेस पाठ्यक्रम का एक साल हुआ पूरा, सरकारी स्कूलों में मनाया जा रहा है 'हैप्पीनेस उत्सव' - Government School

15 दिन तक चलने वाले हैप्पीनेस उत्सव में 31 जुलाई तक रोजाना अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सरकारी स्कूलों में मनाया जा रहा है 'हैप्पीनेस उत्सव'

By

Published : Jul 15, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:30 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के सरकारी स्कूलों में मंगलवार से हैप्पीनेस उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह उत्सव 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान प्रार्थना के समय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

हैप्पीनेस असेंबली का दिया गया नाम
बता दें कि सरकारी स्कूलों में आठवीं क्लास तक के बच्चों के हैप्पीनेस करिकुलम पाठ्यक्रम के 1 साल पूरा हो गया है. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 16 से 31 जुलाई तक सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए हैप्पीनेस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रोजाना 50 से 55 मिनट तक हैप्पीनेस को लेकर अलग - अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसे हैप्पीनेस असेंबली का नाम दिया गया है.

सरकारी स्कूलों में मनाया जा रहा है 'हैप्पीनेस उत्सव'

ग्रैंड फिनाले का होगा आयोजन
हैप्पीनेस उत्सव की शुरुआत 16 जुलाई को ड्राइंग मेला के साथ होगी. जिसमें एक्टिविटी की थीम 'तुम्हें किससे खुशी मिलती है' रखी गई है. वहीं दूसरे दिन पैनल डिस्कशन जिसकी थीम 'मेरी खुशी क्या है और दूसरे के प्रति दया भाव रखना है'.

शिक्षा निदेशालय

15 दिन तक चलने वाले हैप्पीनेस उत्सव में 31 जुलाई तक रोजाना अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी, रैली, स्लोगन राइटिंग, मैं भी टीचर, जोनल हैप्पीनेस डे, डिस्ट्रिक्ट हैप्पीनेस डे शामिल हैं. 31 जुलाई को हैप्पीनेस करिकुलम का एक साल पूरा होने पर तालकटोरा स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details