दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसाः दंगा पीड़ितों की मदद के लिए बांटी गई रेहड़ियां

दिल्ली में हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद लगातार जारी है. इस बीच कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों को रेहड़ियां बांटी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसी प्रकार से आगे भी मदद की जाएगी.

carts distributed By the social workers after Violence in North East Delhi
सामाजिक कार्यकर्ता

By

Published : Mar 17, 2020, 7:21 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के समय उपद्रवियों ने कई रेहड़ियों में आग लगा दी थी. अब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को रेहड़ियां बांटी जा रही है. इसी कड़ी में बाबरपुर में एक बार फिर से हिंसा पीड़ितों को रेहड़ियां बांटी गई.

दिल्ली हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता

इससे पहले भी 20 लोगों को रेहड़ियां दी जा चुकी है और एक बार फिर 5 अन्य लोगों को रेहड़ियां दी गई है. मोलाना कासिम कासमी ने बताया कि दंगों के दौरान उपद्रवियों ने गरीब लोगों की रेहड़ियां जला दी थी, जो गरीब लोगों की जिंदगी का एक मात्र सहारा थी.

दंगों के बाद वे लोग कारोबार करने से भी वंचित हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों की मदद के लिए उन्हें रेहड़ियां और ठेले देने का फैलसा लिया है. अब तक 25 लोगों को रेहड़ियां दी जा चुकी है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details