नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के समय उपद्रवियों ने कई रेहड़ियों में आग लगा दी थी. अब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को रेहड़ियां बांटी जा रही है. इसी कड़ी में बाबरपुर में एक बार फिर से हिंसा पीड़ितों को रेहड़ियां बांटी गई.
दिल्ली हिंसाः दंगा पीड़ितों की मदद के लिए बांटी गई रेहड़ियां
दिल्ली में हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद लगातार जारी है. इस बीच कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों को रेहड़ियां बांटी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसी प्रकार से आगे भी मदद की जाएगी.
इससे पहले भी 20 लोगों को रेहड़ियां दी जा चुकी है और एक बार फिर 5 अन्य लोगों को रेहड़ियां दी गई है. मोलाना कासिम कासमी ने बताया कि दंगों के दौरान उपद्रवियों ने गरीब लोगों की रेहड़ियां जला दी थी, जो गरीब लोगों की जिंदगी का एक मात्र सहारा थी.
दंगों के बाद वे लोग कारोबार करने से भी वंचित हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों की मदद के लिए उन्हें रेहड़ियां और ठेले देने का फैलसा लिया है. अब तक 25 लोगों को रेहड़ियां दी जा चुकी है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.