नई दिल्ली: दिल्ली में अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए करावल नगर विधानसभा में कैंडल मार्च निकाला गया है. ये मार्च अखिल भारतीय कामगार कांग्रेस के नेतृत्व में निकाला गया है.
अग्निकांड मृतकों के लिए कैंडल मार्च करावल नगर में निकाला गया कैंडल मार्च
राजधानी दिल्ली में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च भजनपुरा से लेकर करावल नगर चौक तक निकाला गया.
तख्ती-कैंडल लेकर सड़क पर उतरे लोग
इसका नेतृत्व अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस (AIUWC) के चेयरमैन अरविंद ने किया. इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में अखिल भारतीय कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी के लोगों ने हाथों में तख्ती-कैंडल लेकर अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला और दिल्ली सरकार से मृतकों को 25 लाख रुपए देने की मांग भी की.
अग्निकांड मृतकों को 25 लाख रुपये देने की मांग
वहीं चेयरमैन अरविंद ने कहा कि दिल्ली सरकार मृतकों को 10 लाख रुपये देने की बात कह रही है. उसे ये राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करनी चाहिए. यदि दिल्ली सरकार राशि नहीं देती है, तो हम लोग 25 लाख रुपये का बीमा कराएंगे. जिसके चलते 6 लोगों का बीमा हम लोगों ने कर दिया है. बहरहाल ये एक दुखद घटना थी और ऐसी घटनाओं पर सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए