दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंडोली जेल में ब्लेडबाजी का वीडियो वायरल, कई कैदी मामूली रूप से घायल - delhi crime

जेल से कैदियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में कैदी अपनी चोटें दिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद पता चला है कि ये दिल्ली की मंडोली जेल का वीडियो है और जेल में कैदयों के बीच ब्लेडबाजी हुई थी. जिसके कारण 2-3 कैदी मामूली रूप से घायल हो गए थे. जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Mandoli jail Video goes viral
मंडोली जेल में ब्लेडबाजी का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 25, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली जेल में कैदियों के बीच हुई ब्लेडबाजी का मामला सामने आया है. ब्लेडबाजी के बाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई कैदी अपनी चोटें दिखाते नजर आ रहें हैं.

मंडोली जेल का वीडियो वायरल



जेल में कई हुए घायल

जेल प्रशासन के मुताबिक घटना 20 अप्रैल की है. मंडोली जेल नंबर 15 में एक कैदी ने दो कैदियों पर ब्लेड से हमला किया था. जेल स्टाफ जब आरोपी कैदी से पूछताछ कर रहे थे. तभी 3-4 दूसरे कैदी जो हमलवार कैदी के समर्थक थे. उन्होंने वार्ड में खुद को घायल कर लिया. सभी की चोटें मामूली थीं. स्थिति जल्द ही नियंत्रित हो गई थी.




फोन की तलाश

जेल प्रशासन के मुताबिक वीडियो बनाने के लिए जिस फोन का इस्तेमाल किया गया है. उसकी खोज की जा रही है. घटना के बाद जेल में तलाशी ली गई. फोन को रिकवर करने की कोशिश की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details