दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भजनपुरा में बीजेपी ने किया नि:शुल्क काढ़ा वितरण, दी प्रधानमंत्री की चिठ्ठी - काढ़ा का नि-शुल्क वितरण

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में आयुर्वेदिक काढ़ा का नि:शुल्क वितरण किया गया. काढ़ा पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और काफी हद तक कोरोना से बचाव होता है.

Free distribution of Ayurvedic decoction in Bhajanpura
भजनपुरा में आयुर्वेदिक काढ़ा का नि-शुल्क वितरण

By

Published : Jun 30, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में भाजपा के भजनपुरा मंडल क्षेत्र में भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा नि:शुल्क वितरित किया गया. यह काढ़ा क्षेत्र के घरों व दुकानों आदि पर वितरित किया गया.

भजनपुरा में आयुर्वेदिक काढ़ा का नि-शुल्क वितरण

बीजेपी नेता सिंघल ने बताया कि उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष वह विधायक अजय महावर के मार्गदर्शन में भजनपुरा के मुख्य मार्केट में तथा विभिन्न गलियों में आयुर्वेदिक काढ़ा नि:शुल्क वितरित किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए कोरोना से बचाव के निर्देशों के पम्पलेट भी वितरित किए गए हैं.

कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान

इसके अलावा लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया, ताकि कोरोना महामारी से खुद को वह परिवार को सुरक्षित रख सकें. सिंघल ने यह भी बताया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व देश की जनता को कोरोना महामारी जैसी भयानक समस्या से निजात देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी से बच सकें. साथ ही सिंघल ने यह भी बताया कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा पैकेट पर लिखे तरीके के अनुसार पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और काफी हद तक कोरोना से बचाव होता है.

इनके मिश्रण से बनता है काढ़ा

इस काढ़े में मुख्य रूप से गिलोय, तुलसी बीज, कालमेघ, चिरायता, दालचीनी, काली मिर्ची, सौठ, अजवाइन, सौफ, मुलैठी आदि का मिश्रण है. जिसे उबालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के चलते शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता हैं. इस अवसर पर उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओं में गुरविंदर सिंह, अमर, विपिन कुमार, वैभव, विनोद कुमार आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details