नई दिल्लीः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं विधायक राघव चड्ढा द्वारा जय श्री राम के जयघोष को लेकर दिए बयान को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने मौके की तरह लिया है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
AAP नेता कार्यालय के बाहर लगाएं जय श्री राम की पट्टिकाः बीजेपी - आम आदमी पार्टी
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा जय श्री राम के जयघोष पर बयान दिया गया था कि क्या दिल्ली में नहीं बोल सकते. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
बनाएं सार्वजनिक संबोधन
कपूर ने इसे एक सकारात्मक परिवर्तन के रूप में देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं का इस हृदय परिवर्तन के लिए अभिनंदन किया है. उनके द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा गया है कि बिना मुख्यमंत्री की स्वीकृति के उपमुख्यमंत्री एवं विधायक जय श्री राम बोलने की सार्वजनिक घोषणा नहीं कर सकते. ऐसे में दिल्लीवासियों की ओर से वह उनका अभिनंदन करते हैं और अनुरोध करते हैं कि सभी आम आदमी पार्टी के नेता अब सार्वजनिक संबोधन में जय श्री राम बोलना प्रारंभ करें.