नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
BJP का केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन इस दौरान बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ (जेजे सेल) प्रभारी नीरज तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया.
गंदे पानी को लेकर किया गया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि 28 राज्यों में सर्वे के दौरान पता चला है कि राजधानी दिल्ली का पानी सबसे प्रदूषित श्रेणी में आया है, जिसकी जिम्मेदार केवल और केवल केजरीवाल सरकार है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में जगह-जगह गंदे पानी के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
'जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़'
वहीं प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों को फ्री योजनाओं का प्रलोभन देकर और नए-नए घोषणाएं कर उनके (जनता) स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है.