दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का मशाल प्रदर्शन - नई आबकारी नीति

केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी विधायक ने मशाल जुलूस निकाला. उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने हाथों में मशाल लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता और RWA के लोग भी शामिल हुए. अपने विधानसभा क्षेत्र में ठेका न खोलने के विरोध में बीजेपी विधायक ने प्रदर्शन किया.

BJP protest
नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का मशाल प्रदर्शन.

By

Published : Oct 20, 2021, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन और क्षेत्रीय RWA के लोगों ने अपने हाथों में मशाल लेकर केजरीवाल सरकार के नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.


दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में रोहतास नगर विधानसभा के अशोक नगर वार्ड की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाएं एवं मार्केट एसोसिएशन और RWA के पदाधिकारियों का विशाल मशाल जुलूस निकाला. इस प्रदर्शन में रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन का कहना था कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र में एक भी ठेका खुलने नहीं देंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े.

नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का मशाल प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: सावधान! साथ रखकर चलें पीयूसी, वरना कट सकता है 10 हजार का चालान

वहीं इस प्रदर्शन में RWA से लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. मशाल जुलूस के दौरान लोगों ने 'मर जाएंगे, मिट जाएंगे पर हम ठेका नहीं खुलने देंगे' के नारे भी लगाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details