नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में राजधानी के रोहतास नगर विधानसभा में मौजूद अशोकनगर D1 ब्लॉक की गली नंबर 5 को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन ने इस कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. उन्होंने बताया कि लगातार कंटेनमेंट जोन से शिकायतें मिल रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने लोगों की शिकायतों को सुना साथ ही सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया.
BJP विधायक ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का सुना दर्द कंटेनमेंट जोन में मजदूर परिवार ज्यादा
अशोकनगर का D1 ब्लॉक गली नंबर 5 कंटेनमेंट जोन बन गया है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन में मौजूद लोगों ने बताया कि तकरीबन इस गली में 60 परिवार किराए पर रहते हैं. वही दिल्ली सरकार की तरफ से केवल गेहूं और चावल मिल रहा है. सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है, परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके लिए बाहर दूध लेने भी नहीं जा रा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अभी भी 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
विधायक ने कहा मिलेगी हर संभव मदद
भाजपा के स्थानीय विधायक जीतेंद्र महाजन ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार से इन लोगों को किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लोगों के लिए जो भी संभव मदद होगी की जाएगी. विधायक ने कंटेनमेंट जोन के बाहर अपने 2 लोगों की ड्यूटी लगाई है जो यहां के लोगों को खाने पीने व अन्य सामग्रियां ला कर देंगे. साथ ही कूड़ा उठाने के लिए गली के ठीक बाहर कूड़े की गाड़ी को भी खड़ा किया जाएगा.