नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को जनचेतना अभियान की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी को लेकर निशाना साधा गया. इस सभा में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल, उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, घोंडा विधायक अजय महावर, क्षेत्रीय निगम पार्षद प्रीति नीरज गुप्ता और तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी.
कुलजीत चहल ने इस मौक पर कहा कि यह जनचेतना अभियान यहां नहीं रूकने वाला है. इसे हम पूरे दिल्ली में फैलाएंगे और लोगों को अवेयर करेंगे. यह जनचेतना अभियान 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा. हम केजरीवाल जैसे बहुरुपिए की सच्चाई लोगों तक पहुंचाएंगे और दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर फिर से कब्जा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल गए हैं, उसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे.