दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP attack on Kejriwal: घोंडा विधानसभा में BJP का जनचेतना अभियान, केजरीवाल को बताया बहुरुपिए - दिल्ली बीजेपी के द्वारा जनचेतना अभियान की शुरूआत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को दिल्ली बीजेपी के द्वारा जनचेतना अभियान की शुरूआत हुई. इसमें दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल, घोंडा विधायक अजय महावर सहित तमाम क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 11:19 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को जनचेतना अभियान की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी को लेकर निशाना साधा गया. इस सभा में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल, उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, घोंडा विधायक अजय महावर, क्षेत्रीय निगम पार्षद प्रीति नीरज गुप्ता और तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी.

कुलजीत चहल ने इस मौक पर कहा कि यह जनचेतना अभियान यहां नहीं रूकने वाला है. इसे हम पूरे दिल्ली में फैलाएंगे और लोगों को अवेयर करेंगे. यह जनचेतना अभियान 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा. हम केजरीवाल जैसे बहुरुपिए की सच्चाई लोगों तक पहुंचाएंगे और दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर फिर से कब्जा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल गए हैं, उसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के आईपी यूनिवर्सिटी में लगा एडममिशन फेयर, 2000 आवदेकों ने लिया भाग, जानें पूरी बातें

बता दें, मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने के मामले को बीजेपी ने जोर-शोर से उठाया है. इसी क्रम में बीजेपी ने पहले सीएम केजरीवाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. लेकिन बाद में धरना को समाप्त कर पूरे दिल्ली भर में जनचेतना अभियान शुरू करने की बात कही. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के स्थानीय नेता एक जनसभा करते हैं और आप सरकार के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः नहर में नहाने आए दिल्ली के तीन किशोर डूबे, दो का शव बरामद, एक की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details