दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सीलमपुर के विधायक लापता, जनता को उसके ही हाल पर मरने के लिए छोड़ा' - विधायक अब्दुल रहमान

बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कौशल मिश्रा ने कहा कि सीलमपुर विधानसभा में सबसे बड़ा अस्पताल है जग प्रवेश अस्पताल. लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है, डॉक्टरों की कमी है. यहां के विधायक ने जनता को उसके ही हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया.

Seelampur AAP MLA
बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कौशल मिश्रा

By

Published : Jun 15, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान पर हमला बोलते हुए बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कौशल मिश्रा ने कहा है कि यहां के विधायक लापता है, घर में छुप गए हैं. स्थानीय विधायक ने जनता को उसके ही हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया है.

विधायक अब्दुल रहमान पर निशाना साधा

जग प्रवेश अस्पताल में नहीं है सुविधाएं

उन्होंने कहा कि सीलमपुर विधानसभा में सबसे बड़ा अस्पताल है जग प्रवेश अस्पताल. लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है, डॉक्टरों की कमी है. दवाइयां नहीं है. इस तरह के आरोप लगाते हुए कौशल मिश्रा ने जमकर स्थानीय विधायक को घेरा है.

जनता ढूंढ रही है विधायक नदारद
उन्होंने कहा कि सीलमपुर बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहद कम हैं. ऐसे में यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. लेकिन यहां के विधायक कुछ भी काम नहीं करते, ना क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं. ना उनकी समस्याओं को सुनते हैं. बल्कि उनके क्षेत्र में जग प्रवेश अस्पताल में भी लोग इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.

सीलमपुर से भाजपा के दो बार विधानसभा प्रत्याशी रह चुके कौशल मिश्रा ने कहा है कि अगर कोरोना संकट काल में कुछ हुआ है, तो केवल केंद्र सरकार ने ही लोगों की समस्याओं को सुना है और उन्हें निजात दिलाने का काम किया है. वरना आम आदमी पार्टी के नेता तो झूठ पे झूठ बोल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details