नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर में वार्ड में होने वाले उपचुनाव 41E में भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, विधायक अजय महावर व भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद नासिर अंसारी उपस्थित रहे.
संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा है कि चुनाव कठिन नहीं है. हमारे प्रत्याशी ने इससे पूर्व भी इस समाज की सेवा की है और 25 वर्षों से संगठन के वफादार सिपाही के रूप में इन्होंने कार्य किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने लगन शील और मेहनती प्रत्याशी को चौहान बांगर में उतारा है और निश्चित ही विजय श्री इनको प्राप्त होगी हमें घर-घर तक जाना है.
अपनी उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है. यह चुनाव इसलिए कठिन नहीं है क्योंकि हमारा प्रत्याशी भी इसी समाज के बीच का एक हिस्सा है. जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा की पिछले 25 वर्षों से जिस प्रकार हमारे प्रत्याशी ने इस क्षेत्र में हर जनमानस की सेवा की है, उससे प्रतीत होता है कि हम जीत की तरफ अग्रसर हैं और हर कार्यकर्ता अपने-अपने विवेक और क्षमता से इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहा है.