नई दिल्ली: गोकलपुरी से विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने कहा कि मैंने पूरे क्षेत्र का चौमुखी विकास कार्य करने का संकल्प लिया है. मैं कहने में नहीं, करने में विश्वास रखता हूं. क्षेत्रीय जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना होगा. साथ ही विधायक चौधरी फतेह सिंह पर भी विकास ना करने के आरोप लगाए हैं.
दिल्ली चुनाव: गोकलपुरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ने AAP पर साधा निशाना - विधायक चौधरी फतेह सिंह
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रंजीत कश्यप को पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी के प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने कहा है कि पहली प्राथमिकता विधानसभा में अधूरे छूटे हुए कामों को देंगे.
बीजेपी के गोकलपुरी से उम्मीदवार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रंजीत कश्यप को पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी के प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने जीत का दावा किया है. साथ ही कहा है कि पहली प्राथमिकता विधानसभा में अधूरे छूटे हुए कामों को देंगे. जीतने के बाद विकास के कार्य होंगे पहले.
AAP विधायक पर साधा निशाना
बीजेपी प्रत्याशी ने पूर्व विधायक गोकलपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी फतेह सिंह पर जमकर निशाना भी साधा. कहा कि गोकुलपुरी विधानसभा में सड़कों के हालात बद से बदतर हैं.
उन्होंने कहा कि गोकलपुरी विधानसभा से विधायक रहे चौधरी फतेह सिंह ने विधानसभा में कोई कार्य नहीं किया है, जो कार्य उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में किए भी हैं, वो भी अधूरे रूके हुए हैं. गोकलपुरी विधानसभा के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
'विकास को प्राथमिकता देने के वादा'
विकास के मुद्दों पर बात करते हुए प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य पड़े हुए हैं. चाहे वो सड़कों का मुद्दा हो या फिर शिक्षा का कार्य हो, उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में मंडोली रेलवे फाटक के पास अंडरपास बनाना प्राथमिकता होगी.