नई दिल्ली: सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर बीजेपी के समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं. यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम मुख्य चुनाव आयुक्त से भी बात करेंगे और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. ये दिल्ली सरकार की एक सोची समझी साजिश है वरना मतदाताओं की लिस्ट से एक साथ 400 मतदाताओं का नाम ना होना कोई आम बात नहीं है. मतदाताओं के नाम काटे जाने की खबर हमें और दूसरे वार्डों से भी आ रही है, खासकर वहां जहां बीजेपी मजबूत है.
बता दें, सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार स्थित राजकीय बाल बालिका विद्यालय जाकर अपना वोट डाला. उनके साथ वोट डालने आए गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर और बीजेपी प्रत्याशी यमुना विहार वार्ड से प्रमोद गुप्ता ने अपना वोट डाला.
BJP का दिल्ली सरकार पर आरोप, मतदाता सूची से काटे गए 450 वोटरों के नाम ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट, केजरीवाल सरकार के दावों को कहा हवा-हवाई
दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर आज मतदान का अहम दिन है. सुबह 8 बजे से दिल्ली के अंदर मतदान केंद्रों में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे हैं. आज छुट्टी का दिन रविवार होने और राजधानी दिल्ली के अंदर बड़ी संख्या में शादी विवाह जैसे समारोह होने के चलते भी मतदान की रफ्तार में थोड़ी धीमी शुरुआत देखने को मिली है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, वैसे-वैसे लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रुख करेंगे और मतदान भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी, पिंक बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र