नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर थाना इलाके से लगने वाली ब्रहमपुरी में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक शख्स पर बाइक सवार कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी. अचानक चली गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई.
बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना - Youth admitted to hospital
दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में लगने वाली ब्रहमपुरी में नमाज पड़ने जा रहे एक शख्स पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
घायल अस्पताल में भर्ती
गोली किसी मोहम्मद हसन नाम के शख्स को लगी है, जिसे गंभीर हालत में गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां से हालात बिगड़ने पर उन्हें मैक्स पटपड़गंज अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अचानक हुई वारदात से जहां इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, एडिशनल डीसीपी आरपी मीना, एसीपी,एसएचओ पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
बताया जाता है कि वहां लगे कुछ सीसीटीवी में वारदात में शामिल हमलावरों के चेहरे भी साफ दिखाई दिए हैं. पुलिस की टीम सीसीटीवी से जुड़ी डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. फिलहाल पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है. पुलिस पीड़ित के होश में आने का भी इंतजार कर रही है ताकि यह बात साफ हो सके कि घटना को किन लोगों ने और किस वजह से अंजाम दिया है.