नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नवीन शहादरा जिले ने कोरोना संक्रमित परिवारों को उनके घर पर ही खाना पहुंचने के लिए मोदी रसोई की शुरुआत की है. पहले दिन भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़ ने इसकी शुरुआत करते हुए पचास से ज्यादा परिवारों को खान के पैकेट्स कार्यकर्ताओं के जरिए घरों तक पहुंचाया.
घर पर ही खाना पहुंचाने के लिए की मोदी रसोई की शुरुआत
मोदी रसोई की शुरुआत उत्तर पूर्वी जिले के सुभाष मौहल्ला नॉर्थ घाेंडा में गई है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़ ने कहा कि भाजयुमो कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ खड़ा है. नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष आशीष पूनिया के प्रयासों से कोरोना ग्रस्त परिवारों को भोजन उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा
जिस तरह से भाजयुमो ने जिलास्तर पर इस अभियान की शुरुआत की है, उससे कहीं न कहीं पीड़ित परिवारों को मानसिक मजबूती मिलेगी. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी ही इस बीमारी से बचाव है. पूरी सतर्कता और दिशा निर्देशों का पालन कीजिए और सिर्फ जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलें. युवा मोरहा पीड़ित परिवारों के प्रति पूरी तरह से तत्पर है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान
इस मौके पर भाजयुमो नवीन शहादरा के जिलाध्यक्ष आशीष पूनिया ने कहा कि कोरोना की यह चौथी लहर अपना पूरा कहर बरपा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़ के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन पहुंचाने के लिए मोदी रसोई की शुरुआत की गई है. पचास से ज्यादा पीड़ितों से इसकी शुरुआत की गई है. इसके लिए नंबर भी जारी किए गए हैं, जैसे-जैसे पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही खाने की व्यवस्था को भी बढ़ा दिया जाएगा.