नई दिल्लीः यमुनापार के 66 फुटा कांवड़ मंदिर रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान भजनपुरा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि सभी बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. तभी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.
भजनपुरा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ यह भी पढ़ेंः-शाहबेरी गांव हत्या मामले में दो गिरफ्तार, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी जवाबी फायर किए और इन लुटेरों को दबोच लिया.आरोपियों की पहचान साबित उर्फ राजा, रवि उर्फ रिंकू शर्मा और जुबैर के रूप में हुई है. उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 15 अप्रैल की रात करीब 12 बजे एसएचओ भजनपुरा अशोक शर्मा अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे.
तभी टीम ने देखा कि सफेद रंग की स्कूटी पर सवार तीन लोग 66 फुटा रोड पर कांवड़ मंदिर के पास एक शख्स से लूटपाट कर रहे थे. पुलिस को देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की. वहीं एसएचओ ने अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया. आगे पिकेट पर मौजूद पुलिस टीम ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
भगते हुए यह तीनों स्कूटी से फिसल गए और इन्होंने पैदल ही भागने की कोशिश की. पुलिस टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल जोगेंद्र ने अपने बचाव में सर्विस पिस्टल से जवाबी फायरिंग की. इस दौरान रिंकू नाम के बदमाश घायल हो गए और तीनों को पुलिस टीम ने दबोच लिया.
हथियार और स्कूटी बरामद
घायल बदमाशों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया साबिर एक शातिर अपराधी है. साबिर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और पैरोल पर जेल से बाहर आकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जबकि रिंकू भी आधा दर्जन वारदातों में शमिल रह चुका है. पुलिस ने इनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्टल और स्कूटी बरामद की है.