नई दिल्ली:लॉकडाउन के बावजूद भी लूट और चोरी की वारदातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. भजनपुरा पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो नशे की लत को पूरा करने के लिए एक शख्स से मोबाइल झपटकर भाग रहे थे. इनकी पहचान मोहम्मद शाहरुख और अकरम उर्फ भोला के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है. इनकी गिरफ्तारी से तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने दो झपटमारों को किया गिरफ्तार ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को देखते हुए एसएचओ भजनपुरा के नेतृत्व में टीमों को पेट्रोलिंग पर लगाया गया था ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें. इसी दौरान सूचना मिली कि विजय पार्क इलाके में रहने वाले एक शख्स से बाइक सवार युवकों ने मोबाइल लूट लिया और नूर इलाही की तरफ भाग निकले.
मोबाइल फोन हुआ बरामद
इलाके में अलर्ट हेड कांस्टेबल मनोज भाटी और कांस्टेबल दीपक ने तत्परता दिखाते हुए मोहनपुरी की गली नंबर 9 से इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. तलाशी लेने पर शाहरुख के पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वह दोनों नशे के आदि हैं और अपने रोजाना के खर्चों को पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पकड़ा गया शाहरुख तीन और अकरम पांच घटनाओं में शामिल रहा है. इनकी गिरफ्तारी से भजनपुरा की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
महामारी कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर जारी दिशा निर्देशों का दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से पालन करती नजर आ रही है. पुलिस ने पकड़े गए इन दोनों आरोपियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे से फासले पर रखा हुआ था. यहां तक कि पुलिसकर्मी खुद भी दूरी बनाकर खड़े थे और सभी ने अपने मुंह पर मास्क भी लगाए हुए थे.