नई दिल्ली : दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट को गोली मारने की धमकी देकर लूट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद, यामीन उर्फ जॉनी और प्रशांत उर्फ मोनू के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो कारतूस और पिस्टल बरामद की गई है. इन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से पांच लाख रुपये लूटे थे.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 6 मई 2022 को बेगमपुर पुलिस को इलाके में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. पीड़ित युवक ने बताया कि वह कलेक्शन एजेंट का काम करता है. जब वह बाजार से पांच लाख रुपये इक्ट्ठा करके जा रहा था, तो प्रेम आधार आपात के पास तीन आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.