नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब PWD की बड़ी लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी आईटीआई के सामने हनुमान पार्क के मुख्य द्वार पर पीडब्ल्यूडी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके चलते लगभग 20 मीटर चौड़ा और 12 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिसमें नाले का पानी एवं बरसात के पानी से भर गया.
बीती रात अंधेरे में वहां से गुजरने वाले एक ऑटो चालक कि उस गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई. जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंची. पहले तो यही विवाद रहा कि थाना हर्ष विहार लगता है या फिर नंद नगरी उसके बाद जैसे तैसे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद फायर ब्रिगेड बे एंबुलेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे फिर क्राइम टीम ने एविडेंस जमा कर उसको उस गड्ढे से बाहर निकाला.