नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद हो गया. इस दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे पर कटर पिलाश से हमला कर दिया. हमले में ऑटो चालक की बांह कट गई और वह बुरी तरह लहू-लुहान हो गया. घायल ऑटो चालक नदीम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसको 16 टांके लगाने पड़े. नदीम ने शास्त्री पार्क थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
Auto Drivers Dispute: सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक ने कटर पिलास से दूसरे की बांह काटी, वारदात सीसीटीवी में कैद - Incident captured in CCTV
शास्त्री पार्क इलाके में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद में एक ऑटो चालक ने दूसरे पर कटर पिलाश से हमला कर उसे बुरी तरह से लहू-लुहान कर दिया. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या
नदीम अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क के गली नंबर 12 में परिवार के साथ रहते हैं. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह इलाके में ऑटो चलाते हैं. कुछ दिन पहले उनका ऑटो चालक दिनेश से सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर दिनेश गुरुवार दोपहर नदीम के घर पहुंचा. उसने नदीम को बातचीत के लिए घर के बाहर बुलाया और अचानक कटर पिलास से उस पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे. हमले में नदीम की बांह पर गहरा जख्म हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे 6 टांके लगाने पड़े.
बहरहाल इलाज के बाद नदीम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. नदीम की तरफ से शास्त्री पार्क थाने में दिनेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें दिनेश, नदीम पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि नदीम और दिनेश के बीच पुराना विवाद चल रहा था. नदीम की हालत खतरे से बाहर है, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा